कठुआ के आरोपियों को सजा दिलाने वाली वकील पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस
श्रीनगर। 2018 में बहुचर्चित रहे कठुआ गैंगरेप के आरोपियों को सजा दिलाने वाली एडवोकेट दीपिका सिंह राजावत पर जम्मू–कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक ट्वीट को लेकर केस दर्ज किया। उन पर आरोप है कि ट्वीट के जरिए उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई लोगों की शिकायतों के बाद मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने कहा– दीपिका राजावत पर आईपीसी की धारा 295ए और 505(बी)(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। 295 (ए) जानबूझकर किसी समुदाय के लोगों के बीच घृणा पैदा करने, किसी की भावनाएं आहत करने, व्यक्तिगत हमले और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है।
20 अक्टूबर को दीपिका ने महिला सुरक्षा को लेकर देवी दुर्गा को दिखाते हुए एक कार्टून ट्वीट किया था। पुलिस ने कहा कि वे वकील के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने से पहले साइबर सेल से ट्वीट के सोर्स का पता लगा रहे हैं। उधर, राजावत ने कहा कि यह कानून का सरासर दुरुपयोग है। भाजपा और अन्य भगवा संगठनों के दबाव में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट महिलाओं की सुरक्षा के बारे में है। प्राथमिकी में उन पर उन अपराधों के आरोप लगाए गए हैं जो उन्होंने किए ही नहीं हैं।