पेशी भुगतने के लिए आए दोस्त के साथ आया था घायल होने वाला हिमांशु
लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिला कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी। जिससे दो युवक घायल हो गए। घायलों में से हिमांशु नामक युवक पेशी भुगतने आए अपने दोस्त गुरचरन के साथ आया था। गोली चलने से वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने सारे इलाके को सील करके छानबीन शुररू कर दी है।
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि उनके कुछ साथी फरार होने में सफल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।