कंबल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जला
लुधियाना (राजकुमार साथी)। राहों रोड स्थित गांव सीड़ा में शाल व कंबल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विकास टेक्सटाइल प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के मालिक विकास गर्ग ने बताया के दीपावली की दोपहर तीन बजे वह फैक्ट्री में स्टाफ समेत पूजा कर फैक्ट्री बंद करके अपने घर चले गए। करीब पांच बजे उन्हें फैक्ट्री में लगी आग की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन करके आग लगने की जानकारी दी।
उसके कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के काम में जुट गई। विकास गर्ग ने बताया कि आग को बुझा लिया है, लेकिन आग लगने से उनकी फैक्ट्री का शर्ट और उसके अंदर पड़ा तैयार व कच्चा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। थाना मेहरबान के एसएचओ कुलवंत सिंह मल्ली भी फायर ब्रिगेड़ की मदद करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।