कंगना रनौट के खिलाफ मानहानि मामले में हुई सुनवाई
बठिंडा। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट के खिलाफ बठिंडा में दायर मानहानि मामले में अदालत में सुनवाई हुई। कंगना के खिलाफ बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर ने मानहानि का केस दायर किया है।
कंगना ने एक ट्वीट कर लिखा था कि वह एक ही औरत है जो शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही थी। यह औरत सौ– सौ रुपये लेकर ऐसे प्रदर्शन के लिए आ जाती है, इससे खफा होकर महिला महिंदर कौर ने बठिंडा की अदालत में केस दायर किया था। सुनवाई के दौरान बुजुर्ग महिला महिंदर कौर खुद पेश हुईं और बयान दर्ज कराए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जनवरी तय की है औ उनसे अन्य दस्तावेज मांगें हैं। एडवोकेट रघवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि अदालत द्वारा सोमवार को महिंदर कौर के बयान दर्ज किए हैं और इस मामले से संबंधित अन्य कागजात जमा कराने के लिए 14 जनवरी तारीख दी है।