कंगना पर एक और एफआईआर, हो सकती है गिरफ्तारी

Share and Enjoy !

Shares

कंगना पर एक और एफआईआर, हो सकती है गिरफ्तारी

मुंबई। अपने बेलगाम ट्वीट्स की वजह से चर्चा में आई अभिनेत्री कंगना रनौट के खिलाफ अब मुंबई कीबांदा कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता साहिल अशरफ अली सैयद ने कंगना पर आरोप लगाया कि वह अपनी ट्वीट के जरिए हिंदूमुस्लिम में फूट डालने की कोशिश कर रही है।

कंगना रनोट पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं। उन्होंने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं, जो सिर्फ धार्मिक भावनाओं को, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं। साहिल ने सबूत के तौर पर कंगना के कई ट्वीट कोर्ट के सामने रखे हैं।

बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयदेव वाय घुले ने कंगना के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। कंगना से पूछताछ की जा सकती है और अगर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उनकी बहन रंगोली के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। चार दिन पहले ही कंगना के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर किसानों का अपमान करने के आरोप लगे थे। एफआईआर के आदेश पर कंगना ने ट्वीट किया कि मेरे खिलाफ एक केस और हुआ है। महाराष्ट्र में पप्पू सेना मुझे लेकर जुनूनी हो रही है। ज्यादा याद मत करो, मैं जल्दी ही वहां आऊंगी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *