कंगना ने बॉलीवुड को बताया गटर, कहा– बड़े हीरोज करते हैं लड़कियों का शोषण
दिल्ली। कंगना रनोट ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को गटर करार दिया। यह भी कहा कि बड़े हीरोज जवान लड़कियों का शोषण करते हैं।
दरअसल, कंगना ने उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया, जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर–जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। कंगना ने ट्वीट किया, ‘बॉलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इन लोगों को मुझ पर भी केस करना चाहिए। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी।’
कंगना ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि बड़े हीरोज न केवल महिलाओं को एक वस्तु की तरह देखते हैं, बल्कि ये युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं।