कंगना को लाइव दिखाने के चक्कर में 9 पत्रकारों पर कार्रवाई
चंडीगढ़। पिछले महीने 9 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई जा रही फ्लाइट के भीतर कंगना रनौट को लाइव दिखाने वाले 9 पत्रकारों पर इंडिगो ने 15 दिन काबैन लगाने की कार्रवाई की है।चंडीगढ़ से मुंबई जा रहा इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या 6श्व-264 में मीडियाकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था।
इसे गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनी से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। इसी रिपोर्ट के बाद पत्रकारों पर कार्रवाई हुई है। डीजीसीए ने इसे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बताया है। नियम के अनुसार प्लेन में किसी तरह की वीडियो शूटिंग प्रतिबंधित है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें मीडियाकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते हुए एक्ट्रेस कंगना के पास जाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ ने मास्क भी नहीं लगाया है। इस वजह से कुछ देर के लिए प्लेन में अफरातफरी का माहौल बन गया।