एसजीपीसी ने कंगना रनौट को भेजा नोटिस, माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला महिंदर कौर पर विवादास्पद टिप्पणी करने पर एसजीपीसी ने अभिनेत्री कंगना रनौट को नोटिस भेजा है। जिसमें उसे तुरंत माफी मांगने को कहा गया है। माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कंगना को दिए नोटिस में कहा गया है कि वह अपने ट्वीट के लिए माफी मांगे, नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाब के एक वकील हाकम सिंह की तरफ से भी कंगना को कानूनी नोटिस भेजे जा चुके हैं। बता दें कि किसान आंदोलन पर ट्विटर पर कथित टिप्पणी को लेकर कंगना रानोट प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। पंजाब में कंगना का जमकर विरोध हो रहा है। होशियापुर में कंगना के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।