एशिया की सबसे ऊंचीचोटियों को फतेह करेगा सहारनपुर का रिहान

Share and Enjoy !

Shares

एशिया की सबसे ऊंचीचोटियों को फतेह करेगा सहारनपुर का रिहान

पर्वतारोही रिहान को एसडीएम ने तिरंगा देकर फतेह यात्रा पर किया रवाना

सहारनपुर (एसएम दानिश) स्टोक कांगड़ी को फतेह कर चुका सहारनपुर जिले की बेहट तहसील के गांव मरवा निवासी पर्वतारोही अपने अगले सफर के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ। इस सफर में उसका मकसद एशिया की सबसे तीन ऊंची चोटियां माऊंट फ्रेंडशिप, माऊंट लद्दाखी और माऊंट चितिदार की चढ़ाई को फतेह करेगा। बेहट के एसडीएम दीप्ति देव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर रिहान को फतेह यात्रा पर रवाना किया।

रिहान को रवाना करने से पहले एसडीएम ने कहा कि हमारे लिए यह फख्र की बात है कि इस क्षेत्र में ऐसी प्रतिभा का धनी रिहान अली रहता है, जो पहले भी स्टोक कांगड़ी को फतेह कर चुका है। इस क्षेत्र में उसने कई अवार्ड भी जीते हैं। उन्हें उम्मीद है कि रिहान एशिया की सबसे ऊंची तीन चोटियों को फतेह कर क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में रोशन करेगा। रिहान की फतेह यात्रा को स्पॉन्सर करने वाले आल इंडिया मिल्ली काऊंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मालिक ने कहा कि रिहान की मेहनत लगन को देखकर इलाके को दूसरे नौजवान भी माऊंटिंग की ट्रेनिंग लेने की दिशा में काम करेंगे। यात्रा के दूसरे स्पॉन्सर संजीव कुमार उर्फ बॉबी करणवाल ने में कहा है कि हमें खुशी है हमने एक ऐसे युवा को स्पॉन्सर किया जो हमारे क्षेत्र का नाम लगातार दुनिया के नक्शे पर ला रहा है। उम्मीद है कि इस बार भी रिहान विश्व रिकॉर्ड बनाकर कर बेहट तहसील और सहारनपुर जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मुफ्ती दिलनवाज अहमद, कारी अब्दुल बातिन, हाफिज रईस अहमद, कुर्बान अली, इकराम, अरविंद कुमार, नवाब अली, डॉ. सलमान, शाबान गुर्जर, समून शाही मौलाना अब्दुल सलाम भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *