लुधियाना (राजकुमार साथी)। चंडीगढ़ रोड स्थित मुस्लिम कॉलोनी के बाल विकास स्कूल में प्रिंसिपल ने एलकेजी के छात्र पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान स्कूल के दो छात्रों ने उसे पकड़ रखा था और प्रिंसिपल उसके पैरों व कमर पर डंडे बरसाता रहा। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के साथ दो दिन इसी तरह बेरहमी से पिटाई होती रही। पिटाई की वीडियो वायरल होने पर परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। छात्र मुर्तजा की माता साहिलुना खातून ने बताया कि जब उनका बेटा स्कूल के घर लौटा तो उसकी जांघों और पिछवाड़े पर डंडों के निशान थे। पिटाई से उसके तलुवे लाल हो चुके थे और वह अच्छी तरह से चल भी नहीं पा रहा था।
पिटाई के कारण जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो प्रिंसिपल ने दो छात्रों को उसे पकडऩे के लिए कहा और फिर उसकी पिटाई की। उसका मेडिकल करवाकर पुलिस को शिकायत दी गई है। उधर, स्कूल के प्रिंसिपल श्रीभगवान का कहना है कि मुर्तजा ने साथ पढऩे वाले बच्चे को पेंसिल मार दी थी। उस बच्चे के परिजन स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस वजह से उसने मुर्तजा को बुलाकर समझाया था। उसका कहना है कि बच्चे के परिजन खुद ही उसके पास आए थे और उन्होंने कहा था कि मुर्तजा चैनी-खैनी खाता है, इस आदत को छुड़ाने के लिए वे उसकी पिटाई भी कर सकते हैं। श्रीभगवान का कहना है कि बच्चे की उतनी पिटाई नहीं की गई, जितनी बताई जा रही है।