एमएलसी की पांच सीटों के लिए 30 को होगा मतदान

Share and Enjoy !

Shares

स्नातक क्षेत्र से 3 और शिक्षा क्षेत्र से चुने जाएंगे 2 विधान परिषद सदस्य

लखनऊ (अमर ज्वाला ब्यूरो)। राज्य में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव को लेकर 30 जनवरी को मतदान होगा। शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थमने के बाद रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। पांच सीटों में से 3 स्नातक क्षेत्र और 2 शिक्षा क्षेत्र की हैं। इनके लिए कुल 75 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, लेकिन जांच के दौरान सात नामांकन रद्द कर दिए गए। पांच उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। अब 63 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में बचे हैं। स्नातक की सीटों में कानपुर क्षेत्र से 10, गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से 24, बरेली-मुरादाबाद- 6 से 10 प्रत्याशी हैं। जबकि शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटों के लिए प्रयागराज-झांसी क्षेत्र से 10, कानपुर-6 से 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पांच सीटों के लिए 39 जिलों प्रयागराज, कौशंभी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आकामगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी व अंबेडकर नगर में वोटिंग होनी है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *