एनसीबी ने मांगी भारती सिंह और उसके पति की कस्टडी
लुधियाना। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडी एक्टर भारती सिंह और उनके लेखक पति हर्ष लिम्बाचिया की कस्टडी लेने के लिए उनकी जमानत के खिलाफ स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष को 21 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक छापे में उनके घर से एनसीबी ने 86.50 ग्राम गांजा बरामद किया था। दोनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट से 15000 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गयी थी। अब एनसीबी ने निचली अदालत द्वारा दी गयी ज़मानत को खारिज करने के लिए स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट का रुख़ किया है। जांच एजेंसी पूछताछ के लिए दोनों की कस्टडी लेना चाहती है।
निचली कोर्ट ने भारती और हर्ष को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एनडीपीएस कोर्ट की ओर से दोनों को मंगलवार को नोटिस भेजा गया है और इसकी सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है। भारती के घर से गांजा की जो मात्रा बरामद की गयी है, वो स्मॉल क्वांटिटी श्रेणी में आता है, जिसकी ऊपरी सीमा 1000 ग्राम है। नारकोटिक्स, ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अनुसार ऐसे मामले में अधिकतम एक साल तक की सजा या दस हज़ार रुपये ज़ुर्माना हो सकता है।