एक जनवरी से नहीं लगेगा नाइट क्फर्यू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए भले ही सेहत विभाग की टेंशन बढ़ी हुई है। मगर राज्य सरकार ने एक जनवरी से नाइट क्फर्यू खत्म करने का फैसला किया है। गृह विभाग ने कोविड के नियमों में थोड़ी ढ़ील दे दी है, ताकि लोग समारोहों में शामिल हो सकें। इनडोर में 200 और आउडडोर में 500 लोगों को इक_ा होने की इजाजत दी गई है। गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि एक जनवरी से नाइट क्फर्यू हटा लिया गया है। अब इनडोर में 200 और आउडडोर में 500 लोगों के इक_ा होने की इजाजत होगी। यह भी कहा गया है कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों ने मास्क अनिवार्य रूप से पहना हुआ है और दो गज की दूरी बनाई हुई है। इस आदेश को समर्थन करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गई हैं।