एक किलो हेरोइन के साथ 19 साल की युवती अरेस्ट
जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस के थाना-7 की पुलिस नेे पिम्स अस्पताल के पास मिजोरम की रहने वाली 19 साल की युवती को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती की पहचान मिजोरम एजावल की रहने वाली लालरीमावी के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना-7 में तैनात एएसआई कमलजीत सिंह टीम के साथ पिम्स के पास नाके पर मौजूद थे। तभी टीम को सूचना मिली कि एक युवती पिम्स के बाहर ड्रग की बड़ी खेप की डिलीवरी देने जा रही है। एसएचओ रमनदीप सिंह ने महिला मुलाजिमों के साथ जाकर हाइटेक नाकाबंदी कर ली। युवती को नाके पर रोककर और महिला मुलाजिमों ने उसका पर्स चेक किया तो आरोपी ने भागने की कोशिश की। मगर उसे पकड़ लिया गया।
चेकिंग के दौरान उसके पर्स में से एक किलो हेरोइन निकली तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने के बाद युवती ने माना कि पिता की मौत के बाद वह अपनी कजिऩ के साथ नई दिल्ली में रह रही थी। वहां विकासपुरी स्थित पेस्ट्री पैलेस में एक कार्यक्रम के दौरान एक अफ्रीकी नागरिक से उसकी मुलाकात हुई।
उसके साथ मिलकर ही वह ड्रग सप्लाई करने का धंधा करने लगी। एक खेप की डिलीवरी पर उसे 15 हजार रुपए मिलते थे। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।