उगते सूर्य को अघ्र्य देकर व्रतियों ने खोला छठ पूजा का व्रत
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पिछले चार दिन से चल रहा छठ महापर्व शनिवार की सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। अघ्र्य देने के बाद व्रतियों ने अपना व्रत खोल लिया। सुबह छह बजे से श्रद्धालु अघ्र्य देने पहुंचने लगे थे। 6.58 पर सूर्य उदय होते ही श्रद्धालुओं ने अघ्र्य देने की रस्म पूरी की।
शुक्रवार की शाम सिर पर डाला और हाथ में गन्ना व पूजा का सामान उठाए भक्तजन पूरे उत्साह के साथ घाटों पर पहुंचे। जैसे ही सूर्य अस्त होना शुरू हुआ छठ व्रतियों ने पानी के बीच खड़े होकर विधिवत अघ्र्य दिया व घाट के किनारों पर बनाए गए छठ माता के स्वरूप पर दीप जलाकर पूजन संपन्न की।
तीन दिन से निराहार व निर्जल रहकर व्रत रखने वाले व्रतियों ने गुड़ व अदरक ग्रहण करके व्रत खोला। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही।
इसके प्रसाद में हरी सौंफ, आंवला, सुपारी, मखाना, मूंगफली, सिंगाड़े, शकरकंद, सीताफल, गिरी गोला, सिंदूर, सूखा नारियल, नींबू, अरबी, हल्दी, अदरक के पत्ते, लकड़ी की धूप, चावल, खीरा, सेब, गन्ना, धागे, मेकअप का सामान आदि शामिल होता है।
जनमानस ब्लड सेवा सोसायटी, टीम यूथ हिंदुस्तान व टीम ठाकुर ने गुरमेल नगर व न्यू सुंदर नगर में छठ पूजा कराई। इस मौके श्रवण चौधरी व नितेश चौधरी ने सभी को छठ महापर्व की बधाई दी।