ईडी ने जब्त की जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम की संपत्ति

Share and Enjoy !

Shares

ईडी ने जब्त की जम्मूकश्मीर के पूर्व सीएम की संपत्ति

लुधियाना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिकत ईडी ने यह कार्रवाई जम्मूकश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा कथित करोड़ों रुपये के हुए घोटाले के सिलसिले में की है। ईडी ने गत 19 अक्टूबर को डॉ. अब्दुल्ला से इस बाबत पूछताछ भी की थी जिसके उपरांत प्रदेश में इसको लेकर काफी राजनीति गर्मा गई थी। नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई करार दिया था।

अभी तक मिल रही सूचना के आधार पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला के प्रदेश में स्थित उनके दोनों आवास सहित तीन अन्य संपत्तियां जब्त कर ली हैं। सीबीआई ने जम्मूकश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कोष में कथित गबन के मामले में डॉ. फारूक अब्दुल्ला समेत जेकेसीए के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहमसान अहमद मिर्जा और जम्मूकश्मीर बैंक के एक कर्मचराी बशीर अहमद पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए श्रीनगर की एक अदालत में गत सितंबर महीने में एक आरोप पत्र भी दाखिल किया था। ईडी द्वारा पूछताछ करने की कार्रवाई के उपरांत नाराज पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पीएजीडी के बाद ही केंद्र सरकार ने उनके पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर की थी। अलबत्ता आज ईडी की कार्रवाई के उपरांत उमर अब्दुल्ल ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *