इस साल नहीं होगा संसद का विंटर सेशन
दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने इस बार विंटर सेशन नहीं बुलाने का ऐलान किया है। सरकार जनवरी में संसद का बजट सत्र ही बुलाएगी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को लिखे पत्र में इसकी पुष्टि की है। पत्र के अनुसार सरकार जनवरी में बजट सत्र ही बुलाएगी। जोशी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कोरोना संकट के कारण इस बार मानसून सत्र भी सितंबर में हो पाया था, जिसमें काफी सावधानी बरती गई थी।