इश्क में मिली जेल तो आशिक ने लगा ली फांसी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी एक युवक ने प्रेम–प्रसंग के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लडक़ी वालों ने उसे जेल भिजवा दिया था और वह एक दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। बताया जा रहा है कि थाना डिवीजन नंबर 7 में पड़ती ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय शिवम का किसी लडक़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी कराना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन इससे सहमत नहीं थे।
पिछले हफ्ते लडक़ी के पिता ने थाने में शिकायत देकर शिवम को जेल भिजवा दिया था। शुक्रवार को ही वह जेल से बाहर आया था। तब से ही वह काफी परेशान लग रहा था। शनिवार की सुबह कंजक पूजन के बाद घर में कोई नहीं रहा तो उसने पंखे से रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शिवन ने लडक़ी वालों को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।