पूर्व डीएसपी ने जज पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप, हाईकोर्ट ने जारी किया था वारंट
लुधियाना (राजकुमार साथी)। शहर में तैनात रहे पूर्व डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों को हाईकोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया है। हाईकोर्ट के खिलाफ गलत शब्दावली का उपयोग करने पर उसके खिलाफ वारंट जारी किए गए थे। उधर, सेखों का कहना है कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं और पंजाब के हित में लड़ाई लड़ते रहेंगे। सेखों ने बढ़ रहे नशों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है। जिसमें उन्होंने पंजाब के दो पूर्व डीजीपी सुरेश अरोड़ा व दिनकर गुप्ता के अलावा अकाली दल के कई नेताओं पर नशा बिकवाने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में सही सुनवाई नहीं करने पर ही उन्होंने हाईकोर्ट के खिलाफ गलत शब्दावली का उपयोग करते हुए जज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस को उसे व उसके वकील को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही उसके बयान को दिखाने वाले रिपोर्टर पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। बताते चलें कि पूर्व डीएसपी सेखों अवैध कब्जा हटवाने को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के साथ भिड़ गए थे। उसने आशु के साथ फोन पर हुई बातचीत की आडियो भी वायरल कर दी थी। इसी वजह से वे सुर्खियों में आए थे। इसके बाद से वे लगातार कोर्ट की कार्रवाई पर सवाल उठाते रहे हैं।