आशु ने किया वर्चुअल रोजगार मेले का उदघाटन–घर–घर नौकरी को बताया घोषणापत्र का हिस्सा
लुधियाना। पंजाब के फूड व सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू ने जिला रोजगार ब्यूरो कार्यालय में मंगलवार को लगे वर्चुअल रोजगार मेले का शुभारंभ किया। आशु ने कहा की घर–घर रोजगार पंजाब सरकार के घोषणा पत्र मैनिफेस्टो का अहम हिस्सा है, जिसको पूरा करने में सरकार जी जान से जुटी है। भारी संख्या में युवाओं को रोजगार दिलवाया जा चुका है। अभी भी यह प्रक्रिया जारी है। आने वाले समय में और भी रोजगार मेलों का आयोजन जारी रहेगा। इस मौके पर डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, जगरांव की एडीसी नीरू कत्याल, एडीसी (डी) संदीप कुमार व विधायक राकेश पांडे भी मौजूद रहे।