आशा वर्करों ने किया कोरोना वैक्सीनेशन का बायकाट
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों के मद्देनजर आशा वर्करों ने शनिवार से शुरू हो रही वैक्सीनेशन प्रक्रिया का बायकाट करने का ऐलान किया है। इस संबंध में सिविल सर्जन को दिए ज्ञापन में आशा वर्कर यूनियन की प्रधान राजवीर कौर ने कहा कि वैक्सीन के साइड इफैक्ट को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। इस कारण पहले मंत्री, सिविल सर्जन और डाक्टर इस वैक्सीन को लगवाएं। उनके बाद आशा वर्कर वैक्सीन लगवा लेंगी। आशा वर्कर सबसे नीचे की श्रेणी में आती हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के मेडिकल अफसर को लिखित में सूचित कर दिया है। हालांकि सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़ का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। डॉ. कक्कड़ ने कहा कि पहले तीन दिन में पहले चरण की वैक्सीनेशन को पूरा करने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब वैक्सीनेशन में जल्दबाजी नहीं होगी। शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई मीटिंग के दौरान प्लान बदला गया है।