आरएसएस के स्थापना दिवस पर हुई शस्त्र पूजा
लुधियाना। आरएसएस के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम सुखदेव नगर शाखा की ओर से सेक्टर-38 पार्क में आयोजित किया गया। इसमें संघ के स्वयंसेवकों ने शारीरिक व्यायाम के साथ बौद्धिक चर्चा की। स्वयं सेवकों ने पहले ध्वज प्रणाम किया और राष्ट्रीय गीत गया। जिला प्रमुख मनोज झा ने इस शुभ अवसर पर सभी को दशहरा पर्व और नवरात्र उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार जी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की थी। उन्होंने बताया के संघ के स्वयंसेवक देश में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेवा भावना के साथ अग्रसर रहते हैं । इस अवसर पर जिला संघ चालक ऋषि पारिख, जिला बौद्धिक प्रमुख विनोद गर्ग, नगर कार्यवाह विकास कुमार, वनवासी कल्याण आश्रम व्यवस्था प्रमुख राकेश शर्मा, विश्व हिंदू परिषद से गुरमुख सिंह नामधारी, जिला सामाजिक समरस्ता प्रमुख सेवा राम व राष्ट्रीय सिख संगत से एडवोकेट कमलजीत सिंह भी मौजूद रहे।