आढ़ती ने पकड़वाए दो नकली सीबीआई अफसर, दो फरार

Share and Enjoy !

Shares

आढ़ती ने पकड़वाए दो नकली सीबीआई अफसर, दो फरार

आते और भागते समय कैद हुए सीसीटीवी में, एक आईकार्ड भी मौके पर गिरा मिला

फिरोजपुर। जिले के कस्बा गुरुहरसहाय में एक आढ़ती की समझबूझ से सीबीआई के दो नकली अफसरों को काबू करके पुलिस को सौंपा गया है। जबकि उनके दो साथी फरार होने में सफल हो गए हैं। घटनास्थल पर एक आईकार्ड भी पड़ा मिला है।

बताया जा रहा है कि आढ़ती के यहां घुसे चार बदमाशों ने खुद को सीबीआई अफसर बताया और पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। आढ़ती ने उनकी बात मानने से इंकार किया तो एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर कनपटी पर लगा दी। लेकिन मौका मिलते ही आढ़ती ने उस बदमाश को जमीन पर पटक दिया। आढ़ती शिव चरण उर्फ तरसेम लाल ने बताया कि वह गुरुहरसहाय सब्जी मंडी में फर्म चलाते हैं। करीब साढ़े 10 बजे वह अपने घर में पत्नी रोमा, बेटे नीतिश और दो बेटियों के साथ बैठा था। करीब 20 मिनट बाद अचानक तीन लोग घर के मुख्य गेट को धक्का मारकर अंदर घुस आए। एक व्यक्ति बाहर खड़ा रहा। आते ही उन्होंने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए पूछताछ करने की बात कही। आईकार्ड पर पगड़ीधारी व्यक्ति की फोटो लगी होने पर आढ़ती को शक हो गया। क्योंकि सभी लोग बिना पगड़ी वाले थे। बदमाश ने जब आढ़ती की कनपटी पर पिस्तौल लगाया तो उसकी पत्नी घबराकर घर में रखे 50 हजार रुपए और 2 अंगूठियां निकालकर ले आई। इसी दौरान आढ़ती ने पिस्तौल वाले बदमाश को नीचे गिराकर शोर मचा दिया। परिवर के सदस्य भी एक बदमाश पर टूट पड़े। सूचना मिलने पर पहुंचे डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजिंदर कुमार, कमलेश, भीम और रवि के रूप में हुई है। पकड़े गए दो आरोपियों से 32 बोर का एक लाइसेंसी पिस्तौल, 1 नकली सीबीआई कार्ड, कपड़ों में डालने वाली कपूर की गोलियां और एक बैग बरामद किया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *