आठ शराब तस्कर पकड़े, 14 केस दर्ज
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। एसएसपी देहाती ध्रुव दहिया के दिशा–निर्देश पर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 14 केस दर्ज किए गए हैं। थाना तरसिक्का की पुलिस ने सैदपुर निवासी हरपाल सिंह से 7500 एमएल, थाना मत्तेवाल की पुलिस ने रंगड़ नंगल निवासी दलजीत सिंह से 6000 एमएल, थाना मजीठा की पुलिस ने पंधेर कलां निवासी विरसा सिंह से 6750 एमएल, थाना चाटीविंड पुलिस ने रामपुरा निवासी मनजीत कौर से 6750 एमएल, थाना खिलचियां की पुलिस ने सुधार राजपूतां निवासी प्रिंसपाल सिंह से 6750 एमएल अवैध शराब, थाना राजासांसी पुलिस ने गांव हरछा छीना उच्चा किला निवासी सुखदेव सिंह 400 किलो लाहन, थाना जंडियाला गुरू पुलिस ने वडाला जौहल निवासी मुखबैन सिंह से 30,000 एमएल अवैध शराब और थाना कंबोह की पुलिस ने मीरांकोट चक्क निवासी मनजीत सिंह से 6000 एमएल अवैध शराब बरामद की है ।
पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च के दौरान थाना कंबोह की पुलिस ने 410 किलो लाहन ,थाना अजनाला पुलिस ने 7500 एमएल अवैध शराब, थाना झंडेर पुलिस ने 6750 एमएल अवैध शराब, थाना मजीठा पुलिस ने 6750 एमएल अवैध शराब, थाना कत्थुनंगल पुलिस ने 6000 एमएल अवैध शराब और थाना खिलचियां पुलिस ने 6750 एमएल अवैध शराब बरामद की है ।