आठ महीने बाद ट्रैक पर दौड़ी कालका-शिमला ट्रेन

Share and Enjoy !

Shares

आठ महीने बाद ट्रैक पर दौड़ी कालकाशिमला ट्रेन

चंडीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले आठ महीनों से बंद चल रही कालकाशिमला ट्रेन का संचालन रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दिया है। यात्री इस ट्रेन के माध्यम से हिमाचल और शिमला की यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन में ग्लास रूफटॉप विस्टाडोम कोच होने से यात्री सफर के दौरान हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे। इस टॉय ट्रेन कालकाशिमला मार्ग पर यात्रा करने को मिलेगी। यह रेलवे लाइन, पहाड़ी क्षेत्र खाइयों आदि से गुजरती है। इस ट्रेन के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन है, जिसमें विस्टाडोम कोच के सहूलियत दी गई है। यात्री इसमें आरक्षण करवा सकते हैं। कालका में समुद्र तल से 640 मीटर ऊपर से रेल लाइन के साथ शानदार यात्रा 2,060 मीटर पर शिमला की बुलंद ऊंचाइयों तक ले जाती है। यह खंड दिसंबर 2019 में यूनेस्को के विश्व विरासत रेलवे ट्रैक पर भी चित्रित किया गया है। विस्टाडोम कोच में 97 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। प्रथम श्रेणी की ट्रेन की एक यात्रा की लागत प्रति व्यक्ति 800 रुपये है। अंबाला के डीआरएम जीएम सिंह ने बताया कि रेलवे ने इस खूबसूरत सेक्शन के लिए 21 अक्टूबर से एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। कालका से ट्रेन नंबर 04515 और 22 अक्टूबर को शिमला से वापसी ट्रेन नंबर 04516 शुरू की गयी थी। अब क्रिसमस और नए साल के मौके पर रेलवे ने ट्रेन नंबर 04517-04518 विस्टाडोम कोच के साथ संचालन शुरू कर दिया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *