लुधियाना (राजकुमार साथी)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 19 मई 2023 को जारी किए गए सर्कूलर के मुताबिक 30 सितंबर की रात 12 बजे के बाद भारतीय करंसी का गुलाबी नोट (2 हजार रुपए) जीरो हो जाना था, लेकिन आरबीआई ने इसे एक सप्ताह के लिए और जीवनदान दे दिया है। यानि अब 7 अक्टूबर तक 2 हजार रुपए के नोट बैंक में जमा कराए जा सकते हैं या इन्हें बैंक में जाकर बदला जा सकेगा। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार सात अक्टूबर की रात 12 बजे के बाद इस गुलाबी नोट की वैल्यु जीरो हो जाएगी। इस संबंधी जारी सर्कूलर में आरबीआई ने दावा किया कि 19 मई तक 3.56 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू के 2 हजार के नोट बाजार में प्रचल्लित थे। 29 सितंबर तक इनमें से 3.42 लाख करोड़ वैल्यू के नोट वापस आरबीआई में पहुंच चुके हैं। मगर 0.14 लाख करोड़ की कीमत के 2 हजार के नोट बाजार में ही हैं। इन नोटों को वापस लेने के लिए आरबीआई ने सात दिन का समय दिया है। ताकि शत प्रतिशत 2 हजार के नोट आरबीआई के पास पहुंच जाएं।