आज से लागू हो गया नाइट क्फर्यू, सीपी की अपील : रात की शादी के प्रोग्राम कैंसिल कर दिन में ही करें मैरिज पैलेस की बुकिंग
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना का दूसरा चरण शुरू होने के कारण पंजाब सरकार की ओर से लागू किया गया नाइट क्फयू आज रात 10 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा है कि जिन लोगों ने शादी की खातिर रात के लिए मैरिज पैलेस इत्यादि बुक करा रखे हैं, वे इन्हें कैंसिल कर दिन के लिए बुक करा लें। समारोह में कम लोगों को लेकर जाएं। जिन लोगों को रात के समय स्टेशन से होटल या अपने घर जाना है, वो आ जा सकते हैं।
उधर, डीसी वरिंदर शर्मा ने भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। इसी कारण आज से नाइट क्फयू लागू किया गया है। बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों को एक हजार रुपए जुर्माना देना होगा। इंडस्ट्रीज को नाइट क्फर्यू से छूट दी गई है। सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में काम करने वाले मुलाजिमों, हवाई जहाज, रेल व बस यात्रियों पर नाइट क्फर्यू की पाबंदी लागू नहीं होगी।
डीसी ने कहा कि बिना वजह रात को सडक़ पर दिखने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मेडिकल इमरजेंसी, फैक्ट्री की ट्रांसपोर्टेशन, सामान की सप्लाई, रॉ मटीरियल तथा हाईवे पर चलने वाले वाहनों को छूट दी गई है। एक दिसंबर से लागू होने इन आदेशों के तहत होटल, रेस्टोरेंट व शापिंग माल्स रात 9.30 बजे तक ही खुले रह सकेंगे।