दिल्ली में सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा बहाल कर दी गई हैं। इसके अलावा मेट्रो अब सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। कोरोना काल में दोबारा शुरू हुई दिल्ली मेट्रो में नियमों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भी भरना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो के नियम तोड़ने वाले ऐसे 92 लोगों को जुर्माना देना पड़ा है। शुक्रवार को सभी लाइनों पर फ्लाइंग स्क्वॉड के जरिए जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मेट्रो के अंदर ये देखा गया है कि यात्रियों द्वारा मेट्रो में नियमों का पालन किया जा रहा या नहीं। हालांकि फ्लाइंग स्क्वॉड के जरिए दिल्ली मेट्रो में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 92 यात्रियों को पकड़ा। वहीं इन सभी यात्रियों से जुर्माना भी वसूला गया।
150 से ज्यादा लोगों को समझाकर छोड़ा गया
DMRC के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि 150 से ज्यादा यात्रियों को फ्लाइंग स्क्वॉड ने नियमों के बारे में बताया और समझा कर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 92 यात्रियों से दिल्ली मेट्रो ऑपरेशन ऐंड मैनेजमेंट ऐक्ट की धारा 59 के तहत 200 रुपये का जुर्माना वसूला भी गया। फ्लाइंग स्क्वॉड ने इन सभी लोगों को मेट्रो के अंदर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पकड़ा।
हर लाइन पर होगी फ्लाइंग स्क्वॉड
कई ऐसे लोगों की फोटोज सोशल मीडिया पर डालकर डीएमआरसी को टैग किया जा रहा है, जिनमें या तो लोग स्टेशन के गेट के बाहर लाइन में एक-दूसरे से सटकर खड़े हुए हैं या फिर ट्रेन के अंदर जिस सीट को छोड़कर बैठने का स्टीकर लगाया गया है, उसी सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आ रही हैं, जो मेट्रो के अंदर मास्क नहीं पहन रहे या फिर स्टेशन के अंदर दूरी बनाकर नहीं चल रहे। ऐसी तमाम शिकायतों पर एक्शन लेने के लिए अब डीएमआरसी ने शनिवार से सभी लाइनों पर फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला किया है।