आज शहर में होंगे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को शहर में होंगे। वे यहां कारोबारियों के साथ मीटिंग करेंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू और विजयइंद्र सिंगला भी होंगे। इस दौरान वे बुड्ढा दरिया को फिर से पुराने रूप में लाने के लिए 519 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर भी रखेंगे। यह प्रोजेक्ट एक साल पहले ही सरकार ने पास कर दिया था। इससे बुड्ढा दरिया को फिर से उसका पुराना स्वरूप वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बुड्ढा दरिया की लंबाई माछीवाड़ा से बलीपुरी तक 47.5 किलोमीटर है। नगर निगम की सीमा में पहुंचते ही यह दरिया गंदा नाला बन जाता है। निगम की सीमा में सेंट्रल जेल से बल्लोके पुली तक इसकी लंबाई 14 किलोमीटर है। इसी बीच में सीवरेज, उद्योगों और डेयरियों के गंदे पानी से यह प्रदूषित हो रहा है। प्रोजेक्ट के मुताबिक इसमें ताजपुर व हेबोवाल डेयरी कांप्लेक्स में छह एमलडी के ईटीपी लगेंगे, वर्तमान समय में चल रहे पांचों एसटीपी अपग्रेड किए जाएंगे। सुंदरनगर से जमालपुर तक 5.30 और कुंदनपुरी से बल्लोके तक 5.96 किमी लंबी सीवरेज लाइनें डलेंगी। प्रोजेक्ट के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीवरेज, इंडस्ट्री व डेयरी का दूषित पानी बुड्ढा दरिया में नहीं डाला जाए।