आईएमए लुधियाना की नवनियुक्त प्रधान डा. सरोज अग्रवाल संभाला चार्ज
लुधियाना (राजकुमार साथी)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लुधियाना की नई कमेटी चार्ज संभाल लिया। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. सरोज अग्रवाल के साथ–साथ डॉ. पवन ढींगरा व डॉ. आरएस महेश्वरी ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डॉ. आशीष ओहरी ने सेक्रेटरी, डॉ. आशीष सक्सेना ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डॉ. धीरज अग्रवाल ने फाइनांस सेक्रेटरी का पद संभाला। डॉ. सरोज आईएमए लुधियाना की पहली महिला अध्यक्ष हैं। डॉ. सरोज साल 2016 में वाइस प्रेसिडेंट और साल 2018 में सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं। पद संभालने के बाद डॉ. सरोज ने कहा कि नई टीम की कार्यकारिणी में 150 सदस्यों को शामिल किया गया है। वर्तमान समय में आईएमए के 1350 मेंबर हैं। इस मौके पर आइएमए लुधियाना के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. सुनील कत्याल व डॉ. अविनाश जिंदल, पीएमसी मेंबर और आईएमए पंजाब के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. मनोज सोबती, पीएमसी मेंबर डॉ. कर्मवीर गोयल, डॉ. प्रितपाल सिंह व डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. अरूण गुप्ता, डॉ. गौरव सचदेवा, डॉ. पीएस जस्सल, डॉ. डीपी सिंह व डॉ. इकबाल सिंह आहुजा सहित अन्य डाक्टर मौजूद रहे।