आंगन में सोने की गागर दबी बताकर 13 लाख ठगे, चार पर केस
लुधियाना (राजकुमार साथी)। गांव ललतों खुर्द में एक महिला को उसके आंगन में सोने का घड़ा दबा होने की बात कहकर एक परिवार ने 13 लाख रुपए ठग लिए। मगर जब सोना नहीं निकला तो ठगी गई महिला ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ ठगी करने का केस दर्ज करा दिया। केस की जांच कर रहे एएसआई हरमेश सिंह ने बताया कि गांव ललतो खुर्द निवासी भूपिदर कौर ने शिकायत दी है कि पटिायाला की प्रोफेसर कालोनी निवासी अमनदीप शर्मा उसे हिमाचल प्रदेश के एक धार्मिक स्थान पर मिली थी। वहां पर उन्होंने एक–दूसरे का फोन नंबर भी ले लिया था। दोनों की फोन पर बातें होने लगी। एक दिन अमनदीप ने उनके घर आकर बताया कि उसे ऐसा आभास हो रहा है कि उनके (भुपिंदर के) आंगन में सोने की गागर दबी हुई है। अमनदीप ने आंगन में छोटा सा गड्ढा खोद कर दिखाया तो उसमें गागर और उसमें पड़े सिक्कों दिखाई दिए तो उसे विश्वास हो गया। इसके बाद अमनदीप ने गड्ढे को बंद कर दिया और कहा कि पूजा के बिना इसे खोदना घातक हो सकता है। पूजा में लाखों का खर्च आएगा।
भूपिदर कौर ने बताया कि उसकी पति ने कुछ दिन पहले ही प्लाट बेचा था। उसके 11 लाख रुपये में से 10 लाख रुपए और छह तोले सोना अमनदीर को दे दिया। इतना ही नहीं, अमनदीप ने उसके रिश्तेदारों से भी तीन लाख रुपये और दो तोला सोना ले लिया। इसके बाद वह उन्हें बातों में लगाकर पूजा का सामान लेकर वापस आने का कहकर परिवार सहित वहां से फरार हो गई। जब उन्होंने दोबारा गड्ढा खोदा वहां कुछ नहीं था। अमनदीप शर्मा के साथ उसके पति जसपाल शर्मा, बेटा नीरज शर्मा व बेटी संजू शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई है।