अवैध हिरासत में रखे व्यक्ति की मौत मामले में कंबो थाने के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Share and Enjoy !

Shares

अवैध हिरासत में रखे व्यक्ति की मौत मामले में कंबो थाने के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

अमृतसर (सुरेंद्र कुमार) अजनाला के कंबो थाने की हवालात में नशा तस्करी के आरोपी ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में एसएसपी ध्रुव दहिया ने तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम राजन अनेजा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बलदेव सिंह ने बताया कि प्रीतम सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद कंबो थाने के नाइट मुंशी इंद्रजीत कुमार, संतरी हरजीत सिंह और सिपाही कुलवंत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

कंबो पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर नशा तस्करी के आरोप में मकाम गांव निवासी प्रीत सिंह और उसके साले सविंदर सिंह को हिरासत में लिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं किया। सारी रात दोनों को अवैध हिरासत में रखा गया। आधी रात को प्रीतम सिंह ने एएसआई इंद्रजीत कुमार को दम घुटने की शिकायत की। इंद्रजीत ने उसे हवालात से निकालकर स्टोर में बैठा दिया और खुद अपने कमरे में जाकर काम करने लगा। सुबह देखा तो प्रीतम सिंह का शव उसके परने के साथ ग्रिल से लटक रहा था। घटना के बाद परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इंसाफ की गुहार लगाई थी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *