सरपंच के लोगों ने पीडि़त को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिले के गांव थरीके की जगजीत कॉलोनी में अवैध कब्जों का विरोध करने पर सरपंच और उसके समर्थकों के जमकर गुंडागर्दी की। उन्होंने विरोध करने वाले व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बताया जा रहा है कि जगजीत कॉलोनी थरीके की सडक़ों पर सरपंच की शह पर अवैध कब्जे हुए हैं। महिला सरपंच कब्जाधारियों का समर्थन करती है। गांव निवासी डॉ. जसप्रीत सिंह धवन ने बताया कि उसके दोस्त तरसेम सिंह का धर जगजीत कॉलोनी के सुआ रोड पर बन रहा है। वह उस बन रहे मकान की देखभाल कर रहा है।
जसप्रीत ने बताया कि उसने कॉलोनी की सडक़ पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाई थी। आज जब वह दोस्त के बन रहे मकान पर जा रहा था तो कुछ लोग उसकी ओर उसे पीटने के लिए दौड़े आ रहे थे। इनमें गांव की सरपंच गुरप्रीत कौर ग्रेवाल, उसका बेटा जशन, मनजिंदर सिंह, मोहन शर्मा, गुरप्रीत चक्की वाला व अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी और उसकी पगड़ी उतार दी। इस दौरान आरोपियों ने उसे गालियां और जान से मारने की धमकियां दीं। जसप्रीत ने बताया कि सरपंच गुरप्रीत कौर हमेशा उस पर दवाब बनाती थी कि वह सडक़ पर अवैध रूप से लगी रेहड़ी-फड़ी वालों की विरोध न करे। जिन लोगों ने सडक़ पर कब्जे किए हैं, वह उसका वोटबैंक है। थाना सदर की पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपी सरपंच समेत छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।