अल्पसंख्यक भाईचारे को पेश आ रही परेशानियों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री पंजाब के साथ मुलाकात करुंगा : अध्यक्ष अब्दुल बारी सलमानी

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना में बनाई जाए ईद का और मुस्लिम कम्युनिटी सेंटर : शाही इमाम पंजाब

लुधियाना (दीपक साथी)। शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में अल्पसंख्यक आयोग पंजाब की ओर  से मीटिंग का आयोजन अल्पसंख्यक कमीशन के अध्यक्ष श्री अब्दुल बारी सलमानी की अगुवाई में किया गया जिसमें विशेष रूप से पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी उपस्थित रहे इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के अध्यक्ष श्री अब्दुल बारी सलमानी का लुधियाना पहुंचने पर स्वागत किया गया इस मीटिंग में पंजाब भर के अल्पसंख्यकों पेश आ रही परेशानियों के बारे में श्री अब्दुल बारी सलमानी और शाही इमाम पंजाब ने खुल के बाद की शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने लुधियाना के मुसलमान की पुरानी मांग लिखती रूप में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को दी। जिसमें कहा गया कि शहर में ईद का और मुस्लिम कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए पंजाब सरकार फौरी तौर पर जगह और फंड मुहैया करवाए। इस मौके पर शाही इमाम पंजाब ने अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले बच्चों की शिक्षा स्तर को ऊपर उठने के लिए पंजाब भर के मुस्लिम बच्चियों बच्चों के जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी आ रही परेशानी के संबंध में बात की शाही इमाम ने आयोग के अध्यक्ष के सामने पंजाब भर में आए दिन कब्रिस्तानों पर हो रहे नाजायज कब्जों को लेकर पेश आ रही परेशानियों के संबंध में भी बात की आयोग के अध्यक्ष अब्दुल बारी सलमानी ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार का अल्पसंख्यक आयोग लगातार अल्पसंख्यकों की परेशानियों को हल करवाने के लिए वचनबद्ध है उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों के साथ संबंधित शिक्षा संस्थानों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के लिए विशेष दर्जा देने के लिए विशेष तौर से काम किया जा रहा है अध्यक्ष ने कहा कि मदरसों में प्राइमरी शिक्षा के अध्यापकों को भी पंजाब सरकार उपलब्ध करवाएगी उन्होंने कहा कि लुधियाना शहर और पंजाब भर की जो भी समस्याएं पंजाब के मुसलमान के धार्मिक  गुरु शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने उन्हें बताई हैं वह इन सब मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवत मांग जी से मिलकर इनको जल्द से जल्द हल करवाने की कोशिश करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवत मान जी की अगवाई वाली पंजाब सरकार भी अल्पसंख्यक भाईचारे की तरक्की और भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक भाईचारे के लोग लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी।

 

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *