अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण के शुरू होने से पहले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने अब तक 41 करोड़ रुपये का दान प्राप्त कर लिया है। इसमें धर्म गुरुओं द्वारा किए गए दान शामिल नहीं हैं, जिसमें परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि, बाबा रामदेव और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं जो बुधवार को भूमि पूजन के मौके पर अयोध्या में मौजूद थे।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी के अनुसार, “मंगलवार को जब रोजनामचा को अंतिम बार देखा गया था तब ट्रस्ट में कुल दान 30 करोड़ रुपये थे, मोरारी बापू द्वारा 11 करोड़ रुपये का दान करने के बाद धनराशि बढ़कर 41 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, राशि में बुधवार को किए गए दान शामिल नहीं हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी लोगों ने राम मंदिर के लिए दान किया है।
बता दें कि अयोध्या में बुधवार को भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ श्रीराम भक्तों की बरसों की मनोकामना पूरी हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि स्थल पहुंचने और मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करने के साथ 5 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। इसके साथ ही भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का श्रीगणेश हुआ जोकि न सिर्फ BJP का एक सपना था, बल्कि सामाजिक व धार्मिक दृष्टि से देश के एक बड़े वर्ग को इसका इंतजार था।