लुधियाना, 13 जून (देव सहगल/गगन अरोड़ा)। रेलवे स्टेशन पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीआरपी की सीआईए टीम ने एक युवक को 5 किलो गांजे समेत गिरफ्तार किया है। जीआरपी की सीआईए टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस पार्टी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक युवक पुलिस पार्टी को देख आंख बचाकर निकलने की कोशिश करने लगा। जब उक्त युवक को तलाशी के लिए रोका गया तो वो हड़बड़ा गया और सामान की चेकिंग करवाने से गुरेज करने लगा। शक होने पर उसके सामान की तलाशी ली गई। इस दौरान उससे 5 किलो गांजा बरामद किया गया। पलविंदर सिंह ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दी गई और उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शुरुआती पूछताछ में बताया कि वो खुद गांजे का सेवन करता है और इसे बेचता भी है। पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला पंकज है। जो अमृतसर में कबाड़ का काम करता है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हांसिल किया है। जिसमे पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।