अब नहीं टूटने देंगे बेरिकेटिंग : पुलिस कमिश्नर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि 26 जनवरी से सबक लेते हुए अब किसी भी आंदोलनकारी को बेरिकेटिंग नहीं तोडऩें देंगे। इसके लिए तीनों बॉर्डरों पर मजबूत बेरिकेटिंग की गई है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान उपद्रवियों ने बैरिकेट तोड़ दिए थे। अब हमने बैरिकेडिंग को मजबूत कर दिया है, ताकि यह फिर से न टूटे। हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मुलाकात के दौरान एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि सभी का इलाज सरकारी खर्चे से कराया जाएगा। घायल जवानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी वीर हैं, आपने बहुत अच्छा काम किया। दिन हो या रात आप ड्यूटी कर रहे हैं।