अफगान सेना ने मार गिराए अल–कायदा के चार आतंकी, काबुल में सीरियल ब्लास्ट में दो पुलिस अफसरों की मौत
लुधियाना (राजकुमार साथी)। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए अल-कायदा के चार आतंकी मार गिराए। मीडिया रिपोट्र्स में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि नावा जिले में अफगान सेना की एयर स्ट्राइक में चारों आतंकी मारे गए हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शनिवार सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और दो अफसर घायल हो गए। एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फेरडॉस फरारामर्ज ने कहा कि पश्चिमी काबुल में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में दो अधिकारियों की जहां मौत हो गई।