अपने पूरे परिवार की हत्या कर फरार हो गया 64 साल का प्रापर्टी डीलर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। अपने पूरे परिवार की हत्या करने के बाद सुसाइड करने का नाटक रचकर 64 वर्षीय आरोपी प्रापर्टी डीलर फरार हो गया। हत्या कर भागने के चक्कर में उसकी कार एख दीवार से टकरा गई। जिससे उसमें आग लग गई और वह अपनी कार छोडक़र फरार हो गया। उसकी कोठी से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने चारों की हत्या कबूल करते हुए खुद भी आत्महत्या करने की बात लिखी है।
उसने इस सारे घटनाक्रम के लिए अपने समधि व उसके बेटे को जिम्मेदार ठहराया है। हंबड़ा रोड के मयूर विहार में हुए इस जघन्य हत्याकांड को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल और अन्य पुलिस अधिकारियों फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्कवॉयड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान प्रापर्टी डीलर आशीष सुंदा (34), उसकी पत्नी गरिमा सुंदा (30), मां सुनीता सुंदा (60) तथा बेटे सुचेत उर्फ बबला (13) के रूप में हुई। सभी की हत्या करने वाला राजीव सुंदा है। पुलिस ने चारों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मृतक गरिमा सुंदा के पिता हैबोवाल निवासी अशोक गुलाटी व भाई गौरव को इस हत्याकांड की मंगलवार सुबह ही सूचना मिल गई थी। वो दोनों 6.20 बजे उनकी कोठी के बाहर पहुंच गए। बेल बजाने पर राजीव सुंदा ने गेट खोला। दोनों को बाहर देखते ही उसने कहा कि पहले वो कार को बाहर निकाल ले, उसके बाद उनके साथ बात करेगा। उसकी बात को सुन वो दोनों गेट से एक तरफ हो गए। मगर स्टार्ट करते ही राजीव कार लेकर वहां से भाग निकला। हंबड़ां रोड पर चढ़ते ही उसने एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी। जिसके कारण स्कूटर से गिर कर उस व्यक्ति का सिर फट गया। राजीव की स्विफ्ट कार का अगला टायर भी पंक्चर हो गया, मगर वो कार को भगाता ही ले गया। करीब तीन किलोमीटर आगे कनाल रोड बाइपास के पास बेकाबू हुई उसकी कार दीवार से जा टकराई। जिससे उसमें आग लग गई।
वो कार से उतर कर पैदल ही फरार हो गया। उधर, कोठी के बाहर खड़े अशोक गुलाटी व गौरव गुलाटी ने जैसे ही अंदर जाकर देखा। अंदर का दृश्य देख कर उनके होश उड़ गए। बेडरूम में बेड पर गरिमा और सुचेत का रक्तिरंजित शव पड़ा था। दूसरे बेडरूम में सुनीता सुंदा का शव पड़ा था। जबकि लाबी के पास आशीष सुंदा का शव पड़ा था। सभी की गर्दन व सिर पर तेजधार हथियारों के गहरे घाव थे। उनकी टांगों पर भी घाव थे। पूरे घर में खून ही खून बिखरा पड़ा था। यह सब देखते ही दोनों उलटे पांव बाहर की और भागे और शोर मचा कर लोगों को इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घर के अंदर से खून से सना एक चाकू व कुल्हाड़ी बरामद हुई।
एसीपी वेस्ट गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस की और से राजीव सुंदा के खिलाफ चार हत्याएं करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान यदि सू–साइड नोट में कोई सच्चाई नजर आएगी तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।