अध्यक्ष चुनने को अगले हफ्ते होगा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मंथन
दिल्ली। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अगले हफ्ते मीटिंग कर मंथन करेंगे। 2019 में लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, तबह से यह पद खाली पड़ा है और सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं। अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में शुरू हुई कलह पर लगाम लगाने के लिए सोनिया गांधी ने पिछले महीने सीनियर नेताओं की मीटिंग बुलाई थी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बैठक के बाद नेताओं ने बताया था कि सभी नेता चाहते हैं कि राहुल दोबारा पार्टी की कमान संभालें। जबकि राहुल ने पार्टी अध्यक्ष के मामले को चुनावी प्रक्रिया पर छोड़ देने की बात कही थी। सोनिया गांधी का कहना था कि मौजूदा वक्त में सभी को एक साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। पार्टी के सीनियर नेता पवन कुमार बंसल ने पत्रकारों को बताया था कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है, जिसे और मजबूत करने की जरूरत है। राहुल ने भी पार्टी की मजबूती के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की थी। रणदीप सुरजेवाला का कहना था कि 99.9 फीसदी कांग्रेसी नेता व वर्कर मानते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार को राहुल गांधी हीचुनौती दे सकते हैं।