अटारी के भारत–पाक बॉर्डर पर नहीं होगी गणतंत्र दिवस की परेड
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। अटारी स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर इस साल गणतंत्र दिवस की विशेष परेड नहीं होगी। कोरोना काल के कारण यह कदम उठाया गया है। बीएसएफ ने कहा है कि इस बार गणतंत्र दिवस पर संयुक्त परेड नहीं होगी। इस कारण किसी भी दर्शक को अटारी बार्डर पर आने की अनुमति नहीं होगी।
बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक इस बार 26 जनवरी को अटारी वाघा बार्डर पर किसी परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रिट्रीट सेरेमनी भी नहीं होगी। सिर्फ परंपरा के अनुरूप राष्ट्रीय ध्वज फहराने और शाम को उतारने की रस्म होगी। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
बता दें कि पिछले साल 7 मार्च से अटारी वाघा बार्डर पर दर्शकों के आने पर रोक है। बार्डर पर शाम को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी नहीं हो रही है।