अगरतला पुलिस ने प्रशांत किशोर को नजरबंद किया

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना (राजकुमार साथी)। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार त्रिपुरा राज्य की अगरतला पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार प्रशांत किशोर को नजरबंद कर दिया है। पुलिस ने कोविड नियमों का हवाला देते हुए यह करवाई की है।  प्रशांत किशोर अपनी कंपनी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के सदस्यों के साथ त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आकलन करने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि प्रशांत किशोर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि ये लोग बाहर के राज्य से आए थे और कोरोना कर्फ्यू के बीच अलग-अलग जगहों पर घूमते दिखाई दिए। जानकारी मिलने पर पूर्वी अगरतला पुलिस सभी को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने इनकी कोरोना जांच कराई और निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आने तक होटल में ठहरने को कहा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि राज्य छोड़ने के लिए हवाईअड्डे जाने के अलावा होटल से बाहर न निकलें। प्रशांत और उनकी टीम के नजरबंद की खबर आते ही टीएमसी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।गौरतलब है कि बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत में प्रशांत किशोर ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने चुनाव के शुरू में ही भाजपा के हारने की बात कह दी थी। लेकिन इस मुद्दे पर भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है और बिप्लब कुमार देव यहां के मुख्यमंत्री हैं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *