हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में Night Curfew लागू
शिमला। दूसरे चरण में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य के कांगड़ा, शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में Night Curfew लगाया गया है। यहां शाम 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक आवाजाही के साथ–साथ सब बंद रहेगा। इसके साथ ही सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का भी फैसला किया है।
मुख्यनंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कुछ फैसले 15 दिसंबर तक के लिए हैं और कुछ 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार यह आवश्यक नहीं है कि शीतकालीन सत्र हो ही जाए। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या आधी कर दी गई है। आधे कर्मचारी पहले तीन दिन आएंगे और आधे अगले तीन दिन। मास्क न पहनने वाले को एक हजार रुपये जुर्माना भी किया जाएगा।