हाथरस : सीबीआई ने दर्ज किया पहला केस
लखनऊ। हाथरस जिले में हुए दलित युवती के गैंगरेप व हत्या के मामले को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है। सीबीआई ने रविवार को घटना के मुख्य आरोपी संदीप के खिलाफ धारा 307, 376 डी, 302, एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 केस दर्ज कर लिया है। लखनऊ यूनिट की गाजियाबाद की टीम इस मामले की जांच करेगी। सीबीआई ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज पुलिस से मांगे हैं।