हाथरस मामला : कोर्ट में आमने-सामने होंगे निर्भया केस के दोनों वकील, आरोपियों को बचाने के लिए लड़ेंगे एडवोकेट एपी सिंह, पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए आई एडवोकेट सीमा कुशवाहा

Share and Enjoy !

Shares

हाथरस मामला : कोर्ट में आमनेसामने होंगे निर्भया केस के दोनों वकील

पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए आई एडवोकेट सीमा कुशवाहा

आरोपियों को बचाने के लिए लड़ेंगे एडवोकेट एपी सिंह

चंडीगढ़। निर्भया केस में कोर्ट में आमनेसामने रहे दोनों वकील एक बार फिर से हाथरस मामले में एकदूसरे के सामने होंगे। एडवोकेट एपी सिंह इस केस के आरोपियों को बचाने के लिए कानूनी नुक्ते आजमाएंगे और एडवोकेट सीमा स्मृद्धि कुशवाहा पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतरेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मानवेन्द्र सिंह की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हाथरस के आरोपियों का केस एपी सिंह लड़ेंगे। इसके साथ ही आगे कहा गया है कि एपी सिंह की फीस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तरफ दी जाएगी। उन्होंने लिखा कि हाथरस केस में एससीएसटी कानून का पूर्ण रूप से दुरुपयोग कर राजपूत समाज को बदनाम किया जा रहा है। इसलिए हाथरस केस में मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए एपी सिंह को वकील नियुक्त किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने वाली वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा अब हाथरस में दलित लडक़ी के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीडि़त परिवार का मुकदमा लड़ेंगी। इसके लिए पीडि़त परिवार ने भी सहमति दे दी है और जरूरी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में सरकार से घटना की रिपोर्ट तलब की। इससे पहले सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जिसकी पहली रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के पुलिस अधीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *