हाथरस कांड : जेल से आई चिट्ठी, संदीप ने खुद को बताया निर्दोष
लडक़ी की मां और भाई पर लगाया लडक़ी की बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप, लडक़ी से दोस्ती की बात कबूली
लखनऊ। जिल हाथरस के बुलगढ़ी गांव में दलित लडक़ी से गैंगरेप और हत्या के मुख्य आरोपी संदीप ने एसपी को पत्र लिखकर खुद को निर्दोष बताया है। पत्र में उसने लडक़ी के साथ दोस्ती होने की बात कबूलते हुए कहा कि लडक़ी की मां और भाई ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हुई है।
पत्र में संदीप ने लिखा, ‘लडक़ी से मेरी दोस्ती थी। ये बात उसके परिवार को पसंद नहीं थी। घटना वाले दिन मैं मौके पर था, लेकिन मुझे लडक़ी की मां और भाई ने घर भेज दिया था। बाद में मुझे आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया। लडक़ी के साथ उसकी मां और भाई ने ही मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।’ इस झूठे केस में अलग–अलग दिनों में गांव के तीन अन्य लोगों लवकुश, रवि और रामू को जेल भेजा गया। वे मेरे रिश्ते में चाचा हैं। हम सभी लोग निर्दोष हैं। कृपया, मामले की जांच कराकर हमें न्याय दिलाने की कृपा करें।’’लेटर पर अन्य आरोपी रवि, रामू और लवकुश ने नाम लिखा और अंगूठा लगाया। उधर, आरोपियों के परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चे जेल में सुरक्षित नहीं हैं। आरोपी रामू की भाभी ने कहा कि जेल में नेता मिलने जा रहे हैं। हमारे बच्चों को जेल में खतरा है।