स्कूल पढऩे गई नाबालिगा नहीं लौटी घर, किडनैप का शक
लुधियाना (राजकुमार साथी)। न्यू कुंदनपुरी स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढऩे के लिए घर से निकली 17 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई। परिजनों को शक है कि किसी ने उसे किडनैप करके बंधक बनाकर रखा है। जिसके चलते उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि न्यू कुंदनपुरी स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास रहने वाले श्याम लाल ने शिकायत में बताया है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी गुनगुन 8 फरवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू कुंदनपुरी में पढऩे के लिए गई थी। मगर लौट कर नहीं आई। उसे आशंका है कि किसी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे अगवा कर बंधक बना रखा है।