सोनिया छाबड़ा को मिला लोहड़ी क्वीन का खिताब
लुधियाना (राजकुमार साथी)। नादर प्रोडक्शन की ओर से फिरोजपुर रोड के एक रेस्टोरेंट में कराए गए लोहड़ी सेलिब्रेशन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान सोनिया छाबड़ा ने लोहड़ी क्वीन का खिताब जीता। कार्यक्रम के दौरान नी मैं गुड़ वंडा, नी मैं रेवडिय़ां वंडा और सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन बचारा हो इत्यादि गीतों व बोलियों के साथ महिलाओं ने जमकर गिद्धा डालकर धमाल मचाया। पंजाबी पहरावे में सजधज कर पहुंची महिलाओं ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दौरान पतंगों एवं गुब्बारों की सजावट की गई थी। ज्ञान सिंह व सोनिया वालिया ने जजों की भूमिका निभाई। रैंप वाक, पंजाबी गीत, बोलियों व ग्रुप डांस के बाद सोनिया छाबड़ा को लोहड़ी क्वीन के खिताब-2021 से नवाजा गया। जबकि वीनस थम्मन रनरअप रही।