सेहत विभाग से नहीं डरते, मिलावटी खाद्य पदार्थ बेच रहे दुकानदार
कोरोना काल में एक्सपायर हो चुका सामान भी बिक रहा बाजार में
जिला सेहत अधिकारी ने दी सैंपल लेकर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी
जंडियाला गुर (सुरेंद्र कुमार)। कोरोना काल में एक्सपायर हो चुका सामान यहां के बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। दुकानदार मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। उधर, जिला सेहत अफसर ने ऐसे लोगों के सैंपल लेकर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। शहर के सभी बाजारों में अधिकतर हलवाई व रेहड़ी फड़ी वाले उन खाद्य पदार्थों को भी धड़ल्ले से बेच रहे हैं, जिन पर कोरोना के चलते सेहत विभाग व प्रशासन ने रोक लगा रखी है। उधर, जिला सेहत अफसर डॉ. अमनदीप सिंह ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर विभाग काफी गंभीर है। जंडियाला गुरू के कई दुकानदारों के वार्निंग सैंपल भरे गए हैं। अगर वे मिलावटखोरी बंद नहीं करते तो दोबारा सैंपल लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।