साइन बोर्ड पर किसने लिखे खालिस्तान के नारे

Share and Enjoy !

Shares

साइन बोर्ड पर किसने लिखे खालिस्तान के नारे

बंगा। नवांशहर जिले के बंगाफगवाड़ा मेन रोड पर गांव मजारी के साइनबोर्ड और बंगा शहरी क्षेत्र के अंदर निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड के पिलरों पर खालिस्तान-2020 के नारे लिखे मिले हैं। पता चलते ही पुलिसप्रशासन मौकेपर पहुंचा।

जानकारी के अनुसार बंगा ब्लॉक के गांव मजारी में नेशनल हाईवे पर लगे साइनबोर्ड रूपनगरबंगा पर खालिस्तान और बंगा शहर में निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड के कुछ पिलरों पर खालिस्तान-2020 और खालिस्तान के नारे लिखे मिले। कई स्थानों पर लिखे इन नारों से बंगा और इसके आसपास के गांव में दहशत का माहौल देखने को मिला। लोगों का कहना है कि नारे लिखने वालों ने जिस तरह से कई स्थानों पर ये नारे लिखे हैं, उससे लगता है कि उनको पुलिस या प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। बंगा के डीएसपी जीपी सिंह ने बताया कि जैसे ही यह मामला ध्यान में आया, उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसपी बलविंद्र सिंह ने भी खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। जीपी सिंह का कहना है कि जल्द ही नारे लिखने वालों को काबू कर कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *